Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 10:00
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने कहा है कि 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करीब दस और सदस्यों को शामिल करते हुए इसका विस्तार किया जाना चाहिए। भारत ने साथ ही चेतावनी दी है कि शक्तिशाली विश्व ईकाई में सुधार में देरी से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ‘खुद संकट’ में पड़ जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर अंतर राज्यीय वार्ता के आठवें दौर में भागीदारी करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत का यह विचार है कि यदि परिषद को समकालीन सच्चाइयों का बिंब पेश करना है तो उसमें सुधार और विस्तार आवश्यक हैं।
स्थायी और अस्थायी श्रेणियों में विस्तार के साथ सुरक्षा परिषद में सुधारों से वैश्विक मुद्दों से निपटने में परिषद की विश्वसनीयता तथा प्रभावशीलता बढ़ेगी। पुरी ने कहा, ‘हम खुद खतरा मोल लेकर सुरक्षा परिषद में सुधारों में देरी कर रहे हैं। नई ऊर्जा के साथ परिषद में जल्द सुधारों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 15:30