Last Updated: Monday, October 8, 2012, 23:00
अबुजा : नाइजीरिया की सेना ने उत्तरी योब राज्य में इस्लामी कट्टरपंथी समूह बोको हरम के दूसरे नंबर के नेता समेत 30 उग्रवादियों को मार गिराया और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट एली लजारस ने सोमवार को कहा कि मारे जाने वालों में बोको हरम का दूसरे नंबर का नेता बकाका भी शामिल था।
उन्होंने कहा कि नाइजीरिया की सेना ने संयुक्त कार्य बल की मदद से यह अभियान चलाया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 23:00