Last Updated: Monday, April 2, 2012, 15:01
नई दिल्ली : भारत मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में सभी संबंधित दस्तावेज जल्द ही पाकिस्तान को भेजेगा। पिछले महीने पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की भारत यात्रा के दौरान चार महत्वपूर्ण गवाहों ने इन दस्तावेजों की पुष्टि की थी। लगभग 700 पृष्ठों की भारी भरकम फाइल में आतंकी हमले में शामिल एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान, हमले के दौरान मारे गए आतंकियों के शवों की पोस्टमार्टम रपट और हमले से जुडी केस डायरी जैसे दस्तावेज शामिल हैं। इन दस्तावेजों की पुष्टि मजिस्ट्रेट आरवी सावंत वाघले ने की है।
वाघले ने ही कसाब का इकबालिया बयान दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश महाले और मारे गए आतंकियों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डाक्टरों ने भी इन दस्तावेजों की पुष्टि की है। महाले ने ही आतंकी हमले से जुडे मामले की जांच की थी। मुंबई के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसएस शिन्दे ने गृह मंत्रालय को ये दस्तावेज भेजे हैं। शिन्दे ने पाकिस्तानी आयोग की मुंबई यात्रा में मदद की थी। दस्तावेजों को आने वाले कुछ दिन में राजनयिक जरिये से पाकिस्तान के हवाले किया जाएगा। इन दस्तावेजों से पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी की अदालत को मदद मिलने की उम्मीद है, जो पडोसी देश में मुंबई आतंकी हमले से जुडे मामले की सुनवाई कर रही है।
आठ सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की पांच दिवसीय यात्रा 15 मार्च को शुरू हुई थी। कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट वाघले ने आयोग के सदस्यों को बताया कि कसाब ने अपनी इच्छा से इकबालिया बयान दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 20:31