Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 10:58
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट के नजदीक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज सुबह से अगले आदेश तक युद्ध स्मारक के नजदीक स्थित सात 8 स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।
डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, खान मार्केट, उद्योग भवन और रेस कोर्स मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा गया है। दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद इन स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस से अंतिम आदेश मिलने तक डीएमआरसी स्टेशनों को बंद रखेगा। सभी आठ स्टेशन इंडिया गेट के नजदीक है। हालांकि, केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर अदला-बदली करने की अनुमति होगी।
एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में रायसीना हिल्स पर हो रहे प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले कल पुलिस के साथ हजारों युवक-युवतियों का टकराव हुआ और पुलिस ने पानी की बौछार करने के अलावा आंसू गैस के गोले भी दागे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 23:30