Last Updated: Monday, April 16, 2012, 07:32
बालेश्वर (ओडिशा): परमाणु क्षमता सम्पन्न स्वदेशी अग्नि-5 मिसाइल के पहले परीक्षण के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और ओडिशा के व्हीलर द्वीप से बुधवार को इसका परीक्षण किया जा सकता है।
आईटीआर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, ‘अगर सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो अग्नि 5 मिसाइल का परीक्षण समन्वित परीक्षण स्थल (आईटीआर) के पैड 4 से बुधवार को हो सकता है।’
उन्होंने कहा कि ठोस प्राणोदक पर आधारित तीन स्तरीय मिसाइल का पहली बार परीक्षण किया जा रहा है जिसमें कुछ अत्याधुनिक और स्वदेशी प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि मिसाइल की नेटवर्किंग और अन्य मापदंडों की पूरी तरह से जांच परख की गई है।
वैज्ञानिक ने कहा, ‘ मिसाइल के पूर्व निर्धारित मार्ग की निगरानी के लिए उन्नत रडार और विभिन्न स्थानों पर स्थित स्टेशनों को जोड़ा गया हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 21:26