उत्तर भारत में भारी बारिश, 15 की मौत

उत्तर भारत में भारी बारिश, 15 की मौत

नई दिल्ली : उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई। इलाके में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था। यहां न्यूनतम तापमान 24 . 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और अधिकतम आद्रता 90 फीसदी तक जा पहुंची।

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश अब खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिये कहर बनती जा रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के कारण दीवार ढहने तथा बिजली गिरने समेत विभिन्न वष्राजनित हादसों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर में पांच, मउ , गाजियाबाद में चार-चार और गोडा, आजमगढ में एक एक व्यक्ति की मौत दीवार ढहने और बिजली गिरने जैसी अलग अलग घटनाओं में हुई।

इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार घाघरा नदी एल्गिनब्रिज :बाराबंकी: में कहर ढा रही है और वहां इसका जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर उपर पहुंच गया है तथा अगले 24 घंटे में उसका जलस्तर और बढ़ने की आशंका है।

घाघरा अयोध्या तथा तुर्तीपार में भी खतरे के निशान से उपर बह रही है। शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) में लाल चिहन से उपर पहुंच चुका है जबकि क्वानो नदी चंद्रदीपघाट :गोंडा: में खतरे के निशान से उपर बह रही है। गंगा नदी भी बलिया में खतरे के निशान से करीब एक मीटर उपर बह रही है, जबकि फरुखाबाद तथा गाजीपुर में उसका जलस्तर लाल चिहन के नजदीक पहुंच चुका है। चंडीगढ में आज सुबह भारी बारिश हुई जबकि दासुया में सबसे ज्यादा 104 मिलीमीटर बारिश हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 19:56

comments powered by Disqus