Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 11:31
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी शुक्रवार से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए लंदन की यात्रा पर जाएंगे अथवा नहीं, इस पर दिल्ली उच्च न्यायालय आज फैसला करेगा। कलमाड़ी की लंदन यात्रा को लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
उच्च न्यायालय में यह याचिका वकील राहुल मेहरा ने दायर की है। मेहरा ने अपनी याचिका में कहा है कि कलमाड़ी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में न्यायालय को उन्हें लंदन यात्रा की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
मेहरा ने यह भी कहा है कि कलमाड़ी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एके सीकरी एवं न्यायमूर्ति आरएस एंडला की खंडपीठ ने इसके पहले मेहरा की याचिका पर कलमाड़ी से तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा था।
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 11:31