Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 11:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी कर कुछ अश्लील वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया है। एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने 13 जून को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को जारी निर्देश में 39 वेबसाइट को बंद करने को कहा है। डीओटी ने कहा है कि इन अश्लील साइटों से अश्लील फोटे और इसके यूआरएल को तत्काल रद्द किया जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधित वेबसाइट भारत से बाहर के देशों से होस्टेड हैं और अमेरिकी कानून की धारा 18 यूएससी 2257 के तहत संचालित होती है। इन सभी वेबसाइट को बंद करने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 11:09