Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 21:14

राजौरी : संघर्ष-विराम के बार-बार उल्लंघन और ‘बीएटी’ हमलों पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए थलसेना के एक शीर्ष कमांडर ने रविवार को पड़ोसी देश को चेताया कि वह एक ‘गंभीर गलती’ कर रहा है। शीर्ष कमांडर ने कहा कि सही समय पर और अपनी मर्जी की जगह पर उसे ‘पूरी ताकत’ के साथ करारा जवाब दिया जाएगा।
थलसेना के 25 इंफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल वी.पी. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आप पाकिस्तान (संघर्ष-विराम उल्लंघन और बीएटी हमलों के बाबत) एक गंभीर गलती कर रहे हैं। ऐसा न करें।’
वह इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि वह संघर्ष-विराम उल्लंघन, सीमा पार से होने वाली फायरिंग और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम भारतीय चौकियों पर बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमलों में बढ़ोत्तरी को लेकर पाकिस्तान को कौन सा कड़ा संदेश देना चाहते हैं।
भारत ने पाकिस्तान के विशेष बलों के कर्मियों और आतंकवादियों से बनी ‘बीएटी’ को जनवरी में अपने दो सैनिकों की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि एक जवान की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। पिछले दिनों पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार देने के मामले में भारत ने पाकिस्तान की ‘बीएटी’ को ही जिम्मेदार करार दिया था।
मेजर जनरल सिंह ने कहा, ‘आप जो कर रहे हैं, उससे हमारा इरादा प्रभावित होने वाला, कमजोर पड़ने वाला नहीं है।’बीएटी द्वारा किए गए हमलों का क्या भारत बदला लेना चाहता है इस संबंध में सेना की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा, ‘जहां तक बीएटी की कार्रवाई का सवाल है तो हम पूरी तरह वाकिफ हैं कि यह किस तरह का जवाब होने जा रहा है। वह जवाब दिया जाएगा।’
उन्होंने कहा, ‘इसका हम अपनी पसंद के समय और स्थान पर पूरी ताकत से जवाब देंगे और आप देखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह सैन्य मामला है और जब जवाब दिया जाएगा तब आप देखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय सैनिक पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान को माकूल जवाब देंगे।’
जनरल सिंह ने कहा कि गोलीबारी और संघर्ष विराम का उल्लंघन पिछले 10-15 दिनों से चल रहा है। रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि संघर्ष विराम का उल्लंघन या नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की किसी भी कार्रवाई से पूरी शक्ति और ताकत के साथ निपटा जाएगा।
जनरल सिंह ने कहा,‘जहां तक मेरा सवाल है वे निर्देश मेरे पास हैं। हम जवाब दे रहे हैं और जरूरत के हिसाब से पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने भी कहा है कि हमारे सुरक्षा बल बीएटी के हमलों का जवाब देने के लिए स्वतंत्र है।
उन्होंने कहा, ‘अवसर और स्थिति के अनुसार क्या किया जाना है, सभी लोग जानते हैं और उसके अनुसार ही जवाब दिया जाएगा।’ नियंत्रण रेखा के पास पुंछ सेक्टर की भीमभेर गली में एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर ए सेनगुप्ता ने कहा कि थलसेना के पास जानकारी है कि पाकिस्तान सीमा के पास और बीएटी हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 21:03