Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 21:14
संघर्ष-विराम के बार-बार उल्लंघन और ‘बीएटी’ हमलों पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए थलसेना के एक शीर्ष कमांडर ने रविवार को पड़ोसी देश को चेताया कि वह एक ‘गंभीर गलती’ कर रहा है। शीर्ष कमांडर ने कहा कि सही समय पर और अपनी मर्जी की जगह पर उसे ‘पूरी ताकत’ के साथ करारा जवाब दिया जाएगा।