Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 05:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका जताते हुए खुफिया विभाग ने पुलिस को आगाह किया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी रहमान दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा है। रहमान का पता लगाने के लिए खुफिया विभाग ने पुलिस से सहायता मांगी है। इसके अलावा आईएम के सदस्य भी दिल्ली में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि लश्कर का आतंकी आईएम के सदस्यों की मदद करने आया है। कुछ दिन पहले मुंबई एएटीएस ने आईएम के सदस्य को दिल्ली से उठाया था।
एक आला पुलिस अधिकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर मंडरा रहे आतंकी हमले को देखते हुए पुलिस ने इस बार बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस की स्पेशल सेल हर जिले में जाकर पुलिसकर्मियों को आतंकी हमले को लेकर बता रही है। साथ ही हर मुकाबले के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। आतंकी हमले के माहौल को देखते हुए इस बार हर थाने में एंटी टेररिस्ट इंस्पेक्टर की देखरेख में चार एसआई और 15 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई जा रही हैं। इन पुलिसकर्मियों को वांछित आतंकियों और नक्सली के बारे में बताया जा रहा है और उनका तैयार स्केच दिखाया जा रहा है।
पुलिस की स्पेशल सेल ने 40 आतंकियों का स्केच तैयार करवा रही है। इस 40 आतंकियों से गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को खतरा है। इसमें बटला हाउस के वांछित आईएम के सदस्य, हाईकोर्ट धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वांछित तीन आतंकी भी शामिल हैं। दिल्लीवासियों को बताने के लिए पुलिस इन खूंखार आतंकियों के करीब डेढ़ लाख पोस्टर छपवा रही हैं।
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 12:43