गैंगरेप: इंडिया गेट, रायसीना हिल आमलोगों के लिए बंद-Delhi gang-rape victim death: Police urge calm; India Gate closed for public

गैंगरेप: इंडिया गेट, रायसीना हिल आमलोगों के लिए बंद

गैंगरेप: इंडिया गेट, रायसीना हिल आमलोगों के लिए बंदनई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की सिंगापुर में मौत के बाद प्रदर्शनकारियों के उमड़ने की आशंका से दिल्ली पुलिस ने आज इंडिया गेट और रायसीना हिल के आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया और दस मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिये।

राजपथ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है क्योंकि यही रास्ता इंडिया गेट को रायसीना हिल से जोड़ता है । आज शनिवार है और अधिकांश कार्यालय बंद रहते हैं। सप्ताहांत होने के कारण प्रदर्शनकारियों के इंडिया गेट पर जमा होने की आशंका है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है । दिल्ली पुलिस ने कमाल अतातुर्क मार्ग भी बंद कर दिया है। जनता को सलाह दी गयी है कि वह इन मार्गों से होकर न गुजरे।

इंडिया गेट और रायसीना हिल पर पिछले सप्ताह पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ था। पिछले रविवार हिंसक प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 10:38

comments powered by Disqus