गैंगरेप विरोध: किले में तब्दील हुई दिल्ली, कई मेट्रो स्‍टेशन बंद- Gang-rape protests: Delhi turns into fortress, metro stations shut

गैंगरेप विरोध: किले में तब्दील हुई दिल्ली, कई मेट्रो स्‍टेशन बंद

गैंगरेप विरोध: किले में तब्दील हुई दिल्ली, कई मेट्रो स्‍टेशन बंदनई दिल्ली : दिल्ली के दिल ने तब एक किले की शक्ल ले ली जब इंडिया गेट और रायसीना हिल के आसपास के इलाकों पर प्रदर्शनों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। राजधानी दिल्‍ली में बीते सप्ताह एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीते दिनों विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी रहा। गैंगरेप के विरोध में सोमवार को इंडिया गेट पर सुरक्षा बढ़ाते हुए इसे और कड़ी कर दी गई है। विरोध को उग्र होते देख आज इंडिया गेट और विजय चौक पर धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

दिल्ली के दिल ने आज तब एक किले की शक्ल ले ली जब इंडिया गेट और रायसीना हिल के आस पास के इलाकों पर प्रदर्शनों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि इस व्यवस्था के कारण रोज़ सफर करने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को भी सड़क मार्गों के बंद होने और नौ मेट्रो स्टेशनों के बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।

उधर, प्रदर्शनों की सूनामी से राजधानी को झकझोर देने के बाद सैंकड़ो प्रदर्शनकारी आज जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए। उन्होंने सामूहिक बलात्कार में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों के मददेनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को इंडिया गेट, रायसीना हिल, जंतर मंतर पर तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और 23 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

पिछले दो तीन दिन में हुए घटनाक्रम को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक अब प्रधानमंत्री के रेसकोर्स स्थित आवास पर होगी।इंडिया गेट, रायसीना हिल और अन्य स्थानों पर भी मीडियाकर्मियों को जाने से रोका गया।

सामूहिक बलात्कार को लेकर इंडिया गेट के नजदीक लगातार हो रहे प्रदर्शनों के चलते मध्य दिल्ली के नौ मेट्रो स्टेशन सोमवार को बंद रहेंगे। इन स्टेशनों को दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद बंद रखा गया है।

हालांकि इस व्यवस्था के कारण रोज़ सफर करने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दफ्तर जाने वाले कर्मचारिओं और कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को भी सड़क मार्गों के बंद होने और नौ मेट्रो स्टेशनों के बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।

पिछले दो तीन दिन में हुये घटनाक्रम को देखते हुये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक अब प्रधानमंत्री के रेसकोर्स स्थित आवास पर होगी। आमतौर पर ऐसी बैठकें हैदराबाद हाउस पर होती हैं जो इन प्रदर्शनों का मुख्यस्थल बने इंडिया गेट के पास है।

पुलिस ने रफी मार्ग को बंद कर दिया और अशोक रोड, कॉपरनिकस मार्ग पर एक तरफ का मार्ग ही खोला गया। रफी मार्ग और रायसीना हिल पर बैरीकेडिंग के कारण आस पास के दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को भी अपने अपने पहचान पत्र दिखाने पड़े। इंडिया गेट, रायसीना हिल और अन्य स्थानों पर भी मीडियाकर्मियों को जाने से रोका गया।

राजीव चौक समेत नौ मेट्रो स्टेशन को बंद किए जाने की घोषणा मध्यरात्रि को होने के कारण काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं हुई और सुबह वह सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुये देखे गए। कल भी राजीव चौक के अलावा आठ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा गया था पर रविवार का दिन होने के कारण इसका प्रभाव देखने को नहीं मिला था। सप्ताह के पहले दिन दफ्तरों के खुलने के कारण सैंकड़ो यात्री जगह जगह फंसे देखे गए। कुछ ऑटो चालकों ने इसका पूरा लाभ उठाया और अधिक किराया मांगने लगे।

मध्य दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। आईटीओ, प्रगति मैदान, निजामुद्दीन पुल, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, मथुरा रोड, खान मार्केट, मंडी हाउस और बाराखंभा रोड जैसी जगहों पर यातायात बाधित रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट पर प्रवेश से रोकने के लिए मार्गों को बंद किए जाने के कारण अफरातफरी मच गई। आईटीओ और आसपास की सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गईं।

पुलिसकर्मियों को वाहनों को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। भगवान दास मार्ग और प्रगति मैदान के आस पास के इलाके में वाहन रेंगते रेंगते आगे बढ़े। ऑटो चालकों ने भी इस स्थिति का लाभ उठाते हुये अधिक किराये की मांग की। कई बसों ने भी तय रास्ते से अधिक लंबा रूट तय किया जिससे दफ्तर आने जाने वाले लोगों को अधिक पैदल चलना पड़ा।

एक निराश कर्मचारी ने बताया कि मुझे नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से रफी मार्ग तक पैदल आना पड़ा क्योंकि आस पास के सभी मेट्रो स्टेशन बंद थे। यहां तक आने में मुझे 45 मिनट लग गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 14:42

comments powered by Disqus