दायरे में काम करे निर्वाचन आयोग: बादल - Zee News हिंदी

दायरे में काम करे निर्वाचन आयोग: बादल




ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वह राज्य में अपने अधिकारियों को संवैधानिक दायित्वों के मानदंड के भीतर कार्रवाई करने के लिए कहे। बादल की इस अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि वह इस मसले पर अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।

 

निर्वाचन आयोग को पिछले सप्ताह कड़े शब्दों में लिखे पत्र में बादल ने कहा कि पंजाब के निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराना अपना प्राथमिक उद्देश्य समझना चाहिए। किसी को उनके संवैधानिक दायित्व में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता को प्रभावी बनाने और पूरे राज्य को प्रशासनिक गतिहीनता के कगार पर लाने में अंतर है। मैं निर्वाचन आयुक्त से अपील करता हूं कि वह इस महत्वपूर्ण अंतर का सम्मान करने के लिए अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें।

 

इस बीच, मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एसवाई कुरैशी ने मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र लिखकर कहा है कि बिना किसी आधार के चुनाव अधिकारियों पर टिप्‍पणी गलत है। ऐसे बयान अधिकारियों के मनोबल पर असर डालेंगे। ऐसा बयान न दें, जिससे चुनावी लोकतंत्र का नुकसान हो।

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुरैशी ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लिखे पत्र में कहा कि चुनाव से संबंधित अधिकारियों के कामकाज के बारे में अपनी बात मीडिया के जरिए रखने पर वह निराश हैं। बादल ने पिछले सप्ताह कुरैशी को लिखे पत्र में अपील की है कि वह राज्य में अपने अधिकारियों को संवैधानिक दायित्वों के मानदंड के भीतर कार्रवाई करने के लिए कहें। राज्य में 30 जनवरी को विधानसभा के लिए मतदान होना है।
पत्र के मुताबिक, आपके हवाले से मीडिया में आई उन रिपोर्ट को हमने देखा है जो काफी निराश करने वाली हैं। बयान में आपने चुनाव के दौरान निर्वाचन अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं।

 

कुरैशी ने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि आपने मेरे हस्तक्षेप की मांग की है ताकि हमारे अधिकारी संवैधानिक संयम के साथ काम करें। आपने मुझसे और आयोग तक अपनी बात मीडिया के जरिए पहुंचाई है जबकि संदेश पहुंचाने के लिए सीधे तौर पर कई माध्यम मौजूद हैं। संदेश पहुंचाने के लिए मीडिया का उपयोग करने पर मैं निराश हूं।

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 11:24

comments powered by Disqus