Last Updated: Monday, August 5, 2013, 15:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/लखनऊ : आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर चौतरफा हो रही अपनी आलोचना की परवाह न करते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि दुर्गा का निलंबन सही है और यह निलंबन रद्द नहीं होगा।
मुलायम ने जोर देकर कहा कि अखिलेश सरकार का फैसला ‘सही और अंतिम है।’ संसद के बाहर मुलायम ने पत्रकारों से कहा, ‘सरकार ने यदि निर्णय नहीं लिया होता तो वहां समस्या खड़ी हो जाती। ’
इसके पहले अखिलेश ने कहा कि दुर्गा का निलंबन ठोस आधार पर हुआ है और इस मामले में दोबारा से विचार करने का सवाल ही नहीं उठता है। अखिलेश ने कहा, ‘अधिकारी यदि गलती करता है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए और सरकार के काम करने का यही तरीका है।’
वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अपने आईएएस ओर आईपीएस अफसरों को वापस बुला सकती है।
First Published: Monday, August 5, 2013, 15:49