Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 15:15

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज वादा किया कि नौसेना में पत्नियों की कथित अदला बदली के मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रक्षा मंत्री ने आईएएफ कमांडरों के सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें जब भी कोई शिकायत मिलती है, हम दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हैं। जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है और उसे कड़ा दंड दिया जाता है। यह हमारा पुराना रिकॉर्ड है और यह जारी रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोच्चि में पत्नियों की कथित अदला बदली के मामले में तीन अलग अलग जांच जारी हैं।’’
गौरतलब है कि नौसेना के एक अधिकारी की पत्नी ने अपने पति और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर पत्नियों की अदला-बदली का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली और केरल पुलिस की जांच समेत तीन अलग अलग जांच चल रही हैं।
हालांकि नौसेना ने इन आरोपों का खंडन किया है और रक्षा मंत्री से कहा है कि इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। एंटनी ने सैन्य बलों में इस तरह के मामलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी से अवैध संबंध रखने के दोषी एक अन्य अधिकारी को पिछले सप्ताह बर्खास्त कर दिया था।
इसके अलावा देश के एकमात्र विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विराट’ पर तैनात एक अधिकारी को कई महिलाओं को अलग अलग सिम कार्ड से अश्लील संदेश भेजने के मामले में बख्रास्त किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:46