Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 23:59
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पेडन्यूज की शिकायतों से निपटने के लिए कठोर दिशा-निर्देश आज जारी किए। उसने उम्मीदवारों से कहा कि वे इस संबंध में उन्हें भेजे गए नोटिसों का 48 घंटे के भीतर जवाब दें। आयोग ने जिलों और राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से भी किसी उम्मीदवार से जवाब मिलने के 48 घंटे के भीतर इस तरह के मामलों का फैसला करने को कहा।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए आयोग ने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित अवधि के भीतर जवाब नहीं देता है तो एमसीएमसी के फैसले को अंतिम माना जाएगा। आयोग ने कहा, ‘जिला, राज्यस्तरीय एमसीएमसी को त्वरित गति से जवाबों पर फैसला करना चाहिए और जवाब मिलने के 48 घंटे के भीतर फैसला करने को तरजीह दी जानी चाहिए और उम्मीदवार, पार्टी को अंतिम फैसला बता देना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 23:59