बान की मून ने उत्तराखंड आपदा पर दुख जताया

बान की मून ने उत्तराखंड आपदा पर दुख जताया

बान की मून ने उत्तराखंड आपदा पर दुख जतायासंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तर भारत के राज्य उत्तराखंड में भीषण बाढ़ से जानमाल और आधारभूत संरचनाओं की हुई क्षति पर दुख प्रकट किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मून के प्रवक्ता ने कहा कि महासचिव ने भारत सरकार,और जनता, विशेषकर मारे गए परिवारों और इस आपदा में घायल हुए लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट की हैं।

भारतीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण की सराहना करते हुए मून ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र जरूरत पड़ने पर आपातकालीन सुधार और पुनर्निर्माण में सहयोग करने के लिए तैयार है।"

भारत सरकार का कहना है कि अब तक 557 शव पाए गए हैं। सेना और सुरक्षा बलों ने बारिश पर विजय पाते हुए सोमवार को 13,000 फंसे हुए लोगों में से कई को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 10:40

comments powered by Disqus