Last Updated: Monday, March 11, 2013, 18:53

कन्नूर : केरल पुलिस ने बलात्कार मामले में दोषी बिट्टी मोहंती के बारे में छानबीन करने और उसके बारे में ब्योरा जुटाने के लिए 20 सदस्यीय एक टीम गठित की है।
बिट्टी 2006 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था, उस दौरान वह राजस्थान के अलवर में सात साल की कैद की सजा काट रहा था।
उसे पिछले हफ्ते यहां गिरफ्तार कर लिया गया।
कन्नूर के पुलिस अधीक्षक राहुल आर नायर के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक केएस सुदर्शन के नेतृत्व वाली टीम बिट्टी की शिनाख्त को साबित करने के लिए यथा संभव सबूत जुटाएगी।
बिट्टी केरल में ‘राघव राजन’ के नाम से रह रहा था और उसे एक सरकारी बैंक में नौकरी मिल गई थी।
टीम को चार दस्तों में बांटा जाएगा, जिनमें से प्रत्येक में पांच कर्मी होंगे। बिट्टी के बारे में सबूत जुटाने के लिए तीन अलग-अलग टीमें आंध्र प्रदेश, राजस्थान और ओड़िशा जाएंगी क्योंकि ये स्थान उससे संबद्ध हैं।
एक दस्ता पूरी तरह से बिट्टी के अतीत और कन्नूर आने के बाद की उसकी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगा जहां उसने एमबीए की डिग्री हासिल की थी और बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी की नौकरी पाई थी।
नायर ने हालांकि कहा कि ये सभी योजनाएं बिट्टी की हिरासत से जुड़ी पुलिस की याचिका पर अदालत के फैसले पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से पुलिस की एक टीम भी आज यहां पहुंच रही है और उसके द्वारा बिट्टी की हिरासत मांगे जाने की संभावना है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिट्टी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान अपनी असली पहचान को स्वीकार कर लिया था, पर शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष जब उसे पेश किया गया तब उसने इससे मुकरते हुए दावा किया कि वह फरार बलात्कारी नहीं है।
ओड़िशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती के पुत्र बिट्टी खुद को आंध्र प्रदेश निवासी होने का दावा करता था और उसने अच्छी मलयालम बोलना भी सीख लिया था। हालांकि, वह स्थानीय लोगों और अपने सहकमिर्यों को खुद के दोषी होने की बात की भनक तक नहीं लगने दे रहा था।
बैंक की पाझायेंगाडी स्थित शाखा के कर्मचारियों को जब अपने इस सहकर्मी की पहचान के बारे में संदेह हुआ तब उस पर संकट आ गया। टीवी चैनलों पर प्रसारित विभिन्न यौन अपराधों के आरोपियों की तस्वीरों में उसे देखे जाने और दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के मद्देनजर इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें देखे जाने पर उसके सहकर्मियों को उस पर संदेह हुआ।
केरल पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और झूठी पहचान का दावा करने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 13:10