Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 23:05

नई दिल्ली : इतालवी मरीन के मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास के तहत भाजपा बुधवार को संसद के दोनों सदनों में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएगी।
गौरतलब है कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने वाले मरीनों को इटली ने वापस भारत भेजने से मना कर दिया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नजमा हेपतुल्ला ने इस मामले पर राज्यसभा में ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव लाने के लिए सभापति को नोटिस दिया है। अन्य भाजपा सांसदों ने भी अनुरोध पर हस्ताक्षर किया है।
इसी मुद्दे पर लोकसभा में ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव लाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह या लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नोटिस देने की संभावना है।
वाम दलों के साथ-साथ केरल के कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि दो मरीनों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। उनकी तरफ से भी मामले पर चर्चा के लिए दबाव बनाए जाने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर इतालवी राजदूत को तलब किया था।
इससे पहले भाजपा ने मांग की कि सरकार दो मरीनों को वापस भेजने के लिए इटली पर दबाव डाले। दोनों मरीन यहां मुकदमा का सामना कर रहे थे।
इतालवी सरकार का इसे ‘विश्वासघात और झांसा’ करार देते हुए भाजपा ने कहा कि यह उच्चतम न्यायालय के आदेश की भी अवमानना है जिसने उन्हें वहां आम चुनाव में अपना मत डालने के लिए इटली जाने की अनुमति दी थी।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने संप्रग सरकार को भी घेरा। उसने कहा कि इससे कूटनीतिक साठ-गांठ की बू आती है और यह सुनियोजित मालूम पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 23:05