Last Updated: Monday, August 26, 2013, 15:11

नई दिल्ली : मुंबई में पिछले सप्ताह एक युवा फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर आज लोकसभा में सदस्यों ने गहरी नाराजगी जतायी और कई ने तो दोषियों को मौत की सजा देने की मांग कर डाली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि इस अपराध के दोषियों के खिलाफ मुकदमे की क्या कोई समयसीमा तय की गयी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को अब तक सजा नहीं मिल पायी है। सदस्यों के मेजों की थपथपाहट के बीच सुषमा ने कहा कि आप एक या दो ऐसे दरिंदों को फांसी दे दीजिए, ऐसी घटनाएं रूक जाएंगी। उनकी इस बात का कई अन्य दलों के सदस्यों ने समर्थन किया।
शिन्दे ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र सरकार इस अपराध की छानबीन पूरी करने और अभियुक्तों पर कानून के तहत अभियोग चलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने सदन को सूचित किया कि सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दक्षिण मुंबई में 22 अगस्त को 22 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चिकित्सकीय एवं फारेंसिक जांच हो चुकी है। घटनास्थल की जांच कर ली गयी है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 15:11