Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 13:16
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति में कदम रखने वाले अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी की पार्टी की स्थापना करने जा रहे हैं। दिल्ली में आज नई पार्टी की पहली कार्यकारिणी की बैठक भी होगी, लेकिन पार्टी के नाम की औपचारिक घोषणा सोमवार 26 नवंबर को जंतर मंतर पर होगा।
अरविंद केजरीवाल व उनके सहायक शनिवार को अपने राजनीतिक दल के गठन व राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक के लिए कांस्टीट्यूशन क्लब में इकट्ठे हुए। इससे पहले टीम अन्ना के पूर्व सदस्य केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था कि वह शनिवार को अपनी पार्टी का गठन करेंगे और सोमवार को जंतर मंतर पर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।
उन्होंने लिखा, 'पार्टी कल गठित की जाएगी। राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक भी कल होगी। सोमवार को जंतर मंतर पर इसकी घोषणा होगी। सोमवार को इस ऐतिहासिक घटना का साक्षी बनने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।' एक सहायक ने बताया कि यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में बैठक के लिए करीब 300 लोग इकट्ठे हुए हैं।
आज की बैठक से पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वह आम आदमी के लिए पूर्ण आजादी व ऊंची मुद्रास्फीति से राहत लेकर आएंगे। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं हूं आम आदमी। मैं लूंगा पूर्ण आजादी।' और एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैं हूं आम औरत, मैं दूर करूंगी महंगाई।' केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा, 'मैं हूं आम आदमी। मैं लाऊंगा स्वराज।'
First Published: Saturday, November 24, 2012, 09:25