Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 10:05
गुजरात में 2002 में हुए दंगों को रोकने में नाकामी का हवाला देते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के अहम घटक जेडीयू ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम पद की संभावित उम्मीदवारी पर अपनी स्थिति साफ करते हुए जेडीयू ने कहा कि भाजपा जैसे `दोस्त` की कीमत पर कांग्रेस जैसे `दुश्मन` से गठबंधन नहीं किया जा सकता है।