Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 13:34
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक में रविवार को लोकपाल विधेयक पर चर्चा हो सकती है और विधेयक को मंजूरी भी मिल सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विधेयक पर तत्काल चर्चा और पारित कराने के लिए उसे संसद में मंगलवार को पेश किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट के तीन सदस्यों की टीम जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी शामिल हैं, विधेयक को अंतिम रूप देने के लिए आंतरिक मशविरा करेंगे। विधेयक को अंतिम रूप केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की देखरेख में दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि सरकार यह कदम लोकपाल विधेयक पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नेताओं के साथ मंगलवार को हुई बैठक और बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक के मद्देनजर उठाने की सोच रही है।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने चेतावनी दी है कि यदि संसद के मौजूदा सत्र में प्रभावी लोकपाल विधेयक पारित नहीं होता है तो वह एक जनवरी से 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिह जो तीन दिनों की रूस की यात्रा पर हैं, वह कैबिनेट की प्रस्तावित विशेष बैठक से एक दिन पहले शनिवार शाम तक राजधानी लौटेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 22:30