हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाकर मुलायम कर रहे वोट की राजनीति: बेनी प्रसाद वर्मा

हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाकर मुलायम कर रहे वोट की राजनीति: बेनी प्रसाद वर्मा

हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाकर मुलायम कर रहे वोट की राजनीति: बेनी प्रसाद वर्मागोंडा : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मुसलमानों और हिन्दुओं को लड़वा कर वोट की राजनीति कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कोईली जंगल गांव में राष्ट्रीय इस्पात निगम की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई की आधार शिला रखने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वर्मा ने यहां कहा कि यूपी में हमारे पुराने मित्र :मुलायम: सरकार सही ढंग से नहीं चला पा रहे हैं और हम पूरा देश संभाले हैं। हमको गुडवर्क मिल रहा है, जबकि वे हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाकर वोट की राजनीति कर रहे हैं।

वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव अभियान समिति के मुखिया नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, पढ़ा लिखा, विकास की सोच रखने वाले सांप्रदायिक सद्भाव से ओतप्रोत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जानकार को प्रधानमंत्री बनाती है, जबकि भाजपा सबसे ज्यादा कत्लेआम करवाने वाले और धार्मिक भेदभाव का ताना बुनने वाले को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना रही है। वर्मा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश का खजाना लूटने में लगी है और आगामी लोकसभा चुनाव में इसके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी।

वर्मा ने यहां स्थापित हो रहे इस्पात प्रसंस्करण कारखाने के बारे में कहा कि इस कारखाने से सालाना एक लाख टन सरिया का निर्माण होगा। इस मौके पर इस्पात निगम ने क्षेत्र की 100 गरीब लड़कियों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 09:10

comments powered by Disqus