Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 20:11

देहरादून : भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई क्षति के कारण उत्तराखंड स्थित पवित्रतम तीर्थस्थल केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा अगले तीन वर्षों तक नहीं हो सकेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। दोनों तीर्थस्थलों के अधिकारियों ने कहा कि दोनों स्थल बुरी तरह तबाह हो गए हैं। लाखों लोगों की श्रद्धा के केंद्र इन मंदिरों के चारों ओर `पंक, विध्वंस और मौत` के अलावा कुछ भी नहीं है।
केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि अगले कुछ वर्षों तक तीर्थयात्रा बहाल होने की उम्मीद धूमिल है। उन्होंने कहा कि हम जो देख रहे हैं वह अत्यंत हृदय विदारक और अविश्वसनीय है। अगले तीन वर्षों तक हम चारधाम यात्रा के बहाल होने की उम्मीद नहीं करते। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 20:10