अखिलेश के जनता दरबार में जुटी भीड़ - Zee News हिंदी

अखिलेश के जनता दरबार में जुटी भीड़



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पांच साल के बसपा के राज को समाप्त करके सत्तारूढ हुई अखिलेश यादव सरकार ने बुधवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम को पुन: शुरू कर दिया है, जिसमें लोग सीधे अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा पाएंगे। पांच साल के अधिक समय के बाद पुन: शुरू हुए ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सीधे मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताने के लिए सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न भागों से आए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई और लोगों से बारी-बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे।

 

पूर्ववर्ती मायावती सरकार में मुख्यमंत्री आवास की कौन कहे, आम जनता के लिए मुख्यमंत्री आवास के सामने से गुजरने वाला कालीदास मार्ग ही बंद था। यहां तक कि मीडिया के लोग भी वहां तभी जा सकते थे, जबकि मुख्यमंत्री की कोई प्रेस कांफ्रेंस हो अथवा अन्य कोई कार्यक्रम, जिसमें मीडिया को बुलाया गया हो। पांच साल बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर एक अलग ही नजर आता था और लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर सीधे मुख्यमंत्री अखिलेश तक पहुंच रहे थे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे थे। इस अवसर पर पहुंची उत्साही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसलिए भी कि उन्हें जनता जनार्दन से किसी भी तरह की सख्ती करने से परहेज करने के कड़े निर्देश दिए गए थे।

 

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रदेश के विभिन्न भागों से आये लोग काफी खुश और संतुष्ट दिख रहे थे। ऐसे ही लोगों में शामिल गोंडा के रामस्वरूप ने बताया कि हम अपने गांव में सड़क बनवाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 18:01

comments powered by Disqus