Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 20:05
करीमनगर (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले में पिछले दो दिनों में कर्ज से लदे चार किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि कपास की खेती करने वाले नामिली गुंडुपल्ली गांव के वांगापल्ली भूमेश (30) और अन्नाराम गांव के आयथा मल्ला रेड्डी ने कल कीटनाशक खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने कहा कि भूमेश ने करीब 14 एकड़ जमीन लीज पर ली थी और उस पर कपास एवं धान की खेती की थी जो असमय बारिश के कारण नष्ट हो गईं। साहूकार से लिए गए चार लाख रुपये के कर्ज को चुकाने में अक्षम होने पर भूमेश ने यह कदम उठाया।
मल्ला रेड्डी ने एक लाख रूपये का कर्ज लिया था और भारी बारिश के कारण उसकी फसलें भी नष्ट हो गईं। वारंगल के एमजीएम अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वेंकटेश्वरपल्ली गांव के रहने वाले किसान सदानाबोइना हनमंतू (40) ने रविवार को एक पेड़ से लटककर जान दे दी।
पुलिस ने कहा कि चंदूरथी मंडल के रूद्रांगी गांव के ई. नारायण (41) ने रविवार को छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस पर भी एक लाख रुपये का कर्ज था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 20:05