Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 13:11

इडुकी (केरल) : केरल के बारिश प्रभावित इडुकी जिले में राहतकर्मियों ने भूस्खलन की घटनाओं में 14 लोगों की जानें जाने के बाद संभावित जीवित लोगों की तलाश में मंगलवार को अभियान शुरू कर दिया। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को अभी परिचालन कार्य शुरू करना है।
मुख्यमंत्री ओमन चांडी बारिश और भूस्खलन के बाद आपदा की गंभीरता के आकलन और राहत पैकेज पर फैसले के लिए इडुकी का दौरा कर रहे हैं।
सरकार इडुकी और पास के जिलों में तत्काल राहत कार्यों के लिए पहले ही 84 करोड़ रुपए आवंटित कर चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के नेतृत्व में राहतकर्मियों ने सर्वाधिक प्रभावित चियमपाड़ा में तलाशी अभियान शुरू किया जहां भूस्खलन में पांच लोग मारे गए थे। वे मुख्यत: उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जो मलबे में दबे वाहनों में फंसे हो सकते हैं।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी कल बंद कर दिया गया था। कोच्चि से मिली खबर में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर संचालन कार्य आज अपराह्न साढ़े तीन बजे तक शुरू हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 13:11