Last Updated: Friday, June 21, 2013, 21:13

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र शासन से उत्तराखंड में आई विपत्ति को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को यहां बताया गया है कि चौहान के निर्देश पर उत्तराखंड में फंसे प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, राहत तथा बचाव एवं वहां से लोगों को लाने की व्यवस्था के लिए चार हेलीकाप्टर भेजे जा रहे हैं।
चौहान ने कहा है कि पूरी दुनिया के सामने आपदा प्रबंधन के हमारे कौशल की परीक्षा है। इस आपदा के समय हमारी सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है। प्रदेश के यात्रियों को सुरक्षित लाने के हरसंभव प्रयत्न किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में कल सुबह उत्तराखंड भेजे गए दल ने पहुंचते ही राहत-बचाव के कार्य शुरू कर दिए हैं। इस दल को मध्यप्रदेश के जो भी यात्री मिल रहे हैं, उनके भोजन, वापस भेजने सहित दवा आदि अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से धर्य रखने की अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश के यात्रियों को सुरक्षित मध्यप्रदेश लाया जाएगा। भेजे जा रहे हेलीकाप्टरों में प्रदेश से कुछ और अधिकारियों की टीम भी राहत-बचाव के लिए उत्तराखंड भेजी जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 21:13