Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 17:18
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) एमए खान ने गुरुवार तड़के गोमती नगर इलाके में चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गोमती नगर इलाके में अवध अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रह रहे न्यायमूर्ति खान ने गुरुवार तड़के अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी।
उन्होंने खान के परिजनों के हवाले से बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से अवसाद के शिकार थे।
उल्लेखनीय है कि खान उत्तर प्रदेश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 17:18