Last Updated: Monday, November 7, 2011, 09:43
पुणे : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सोमवार को अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए उन्हें बढ़ती हुई महंगाई के कारण उभरी कांग्रेस विरोधी भावना का श्रेय नहीं लेने के लिए कहा है।
ठाकरे ने कहा, बढ़ती हुई महंगाई ने कांग्रेस नीत सरकार को हिला कर रख दिया है। उनके गठबंधन सहयोगी तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक नाराज हैं और अगर उन्होंने समर्थन वापस ले लिया, तो टीम अन्ना इसका श्रेय लेने की कोशिश करेगी।
पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय लेख में उन्होंने कहा, हिसार उपचुनाव के परिणामों का श्रेय लेना टीम अन्ना का पाखंड था, क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले के चुनाव में भी कांग्रेस हारी थी।
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने हाल ही में कहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर वह उन पांच राज्यों में कांग्रेस विरोधी अभियान चलाएंगे, जहां चुनाव होने वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 15:14