Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 23:43

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को ममता बनर्जी की ईमानदारी पर सवाल उठाने के मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे कहा है कि वह 48 घंटे के भीतर माफी मांगे या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने के लिए हमने बुद्धदेब भट्टाचार्य को कानूनी नोटिस भेजा है और माफी मांगने के लिए उन्हें 48 घंटे का वकत दिया है या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है। भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि मैं लोगों से इस विचार से सहमत नहीं हूं कि वह (ममता बनर्जी) ईमानदार है। इसके अलावा मुकुल रॉय ने भट्टाचार्य पर जवागी हमला करते हुए दावा किया कि सिंगुर आंदोलन के दौरान उन्होंने सुना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य की बेटी के गैर सरकारी संगठन को टाटा की ओर से दान स्वरूप बड़ी राशि मिली थी।
दूसरी ओर रॉय के बयान को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को इस तरह की ‘अफवाहें’ फैलाने से बचना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 23:43