Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 00:20
ज़ी न्यूज ब्यूरो
भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अनुपस्थिति में ओडिशा में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। सूत्रों से पता चला है कि बीजू जनता दल के सीनियर नेता प्यारी मोहन महापात्र के भुवनेश्वर स्थित घर पर मंगलवार की रात बीजेडी के करीब 25 असंतुष्ट विधायकों ने बैठक की। इस बैठक में चार मंत्री के भी शामिल होने की खबर हैं।
सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्र नवीन पटनायक की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी पता चला है कि बुधवार को महापात्र नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
बैठक में भाग लेने वाले चार मंत्री महिला बाल विकास मंत्री अंजली बेहरा, उच्च शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्र, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री शारदा प्रसाद नायक, वाणिज्य मंत्री और परिवहन संजीव साहू हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक वर्तमान में लंदन दौरे पर हैं और तीन जून को ओडिशा लौटेंगे। हाल के कुछ दिनों से पटनायक और महापात्र के बीच संबंधों में दरार बढ़ी है।
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 00:20