Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 00:45

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्य्मंत्री नवीन पटनायक ने दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया जबकि राज्य सभा सांसद प्यारी मोहन महापात्रा को पार्टी से निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार, महिला और बाल विकास मंत्री अंजलि बेहरा और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री संजीव साहू को बर्खास्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनको हटाने की अनुशंसा की है। महापात्रा के अलावा नौकरशाह से मुख्य रणनीतिकार बने और करीब एक दशक से पटनायक के सलाहकार रहे दो विधायकों प्रभात बिस्वाल और बिभूति बलवंत राय को भी बीजद से निलंबित कर दिया गया है। दोनों विधायक असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए थे।
लंदन दौरा बीच में ही छोड़कर यहां पहुंचे बीजद प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद उन्होंने यह निर्णय किया है। उन्होंने बीजद के नेताओं के साथ कई दौर की बैठक की। इनमें से कुछ नेताओं ने दावा किया कि महापात्र के घर पर हुई बैठक में सरकार गिराने का प्रयास किया गया।
बीजद नेता और पूर्व मंत्री दामोदर राउत ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि नवीन पटनायक जब ब्रिटेन में थे तो उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया गया। इसका खुलासा बीजद के कई नेताओं ने किया जो मंगलवार की रात महापात्रा के घर पर बैठक में शामिल थे। राउत ने कहा कि अधिकतर नेताओं ने सूचित किया कि उनसे एक कागज पर दस्तखत करने को कहा गया। कुछ ने दावा किया कि महापात्रा को बीजद विधायक दल का नेता बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई।
इस हफ्ते की शुरुआत में पार्टी में उस वक्त दरार पैदा हुई जब दो समूहों ने पार्टी सांसद प्यारी मोहन महापात्रा और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के घरों पर अलग-अलग बैठक की। महापात्र के घर पर तीन मंत्रियों सहित कम से कम 21 बीजद विधायकों ने बैठक की। कुछ नेताओं ने दावा किया कि पटनायक के विदेश में रहने पर राज्यसभा सदस्य के करीबी एक समूह ने ‘दबाव की रणनीति’ के तहत ऐसा किया।
पटनायक ने लंदन में कहा था कि मेरा मानना है कि मेरी अनुपस्थिति में मेरी पार्टी के एक सांसद सरकार के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं और बीजू जनता दल को बांटने का भी प्रयास कर रहे हैं । यह निंदनीय है। विधायकों के एक समूह के साथ बैठक और सत्तारूढ़ बीजद में दरार की आशंकाओं के एक दिन बाद पार्टी सांसद प्यारी मोहन महापात्रा ने नवीन पटनायक सरकार पर किसी तरह के खतरे की संभावना से इनकार किया और कहा कि उनकी सरकार को गिराने की कोई योजना नहीं है।
महापात्रा ने कहा कि नवीन पटनायक सरकार को कोई खतरा नहीं है। वह मुख्यमंत्री और बीजद नेता के रूप में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी का मुख्य सलाहकार एवं रणनीतिकार माना जाता है।
महापात्रा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई आकांक्षा नहीं है। नौकरशाह से राज्ससभा सदस्य बने महापात्रा ने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता तो इतने वर्षों तक इंतजार करने के बजाए काफी पहले प्रयास किया होता, मैंने 2009 में भी प्रयास किया होता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विदेश से ही कल रात उन्हें फोन किया था और उनके घर कई विधायकों के इकट्ठा होने के बारे में पूछा था और उन्होंने पटनायक से कहा कि कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई और कुछ विधायक अपनी शिकायतों और पार्टी के मामलों पर चर्चा के लिए इकट्ठा हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 00:45