भीषण गर्मी से बेहाल हुए दिल्लीवासी

भीषण गर्मी से बेहाल हुए दिल्लीवासी

भीषण गर्मी से बेहाल हुए दिल्लीवासी नई दिल्ली : राजधानी में इस मौसम का सबसे गर्म दिन यहां के लोगों के लिए और परेशानी भरा रहा क्योंकि शहर के कई इलाकों में ट्रांसमिशन नेटवर्क में तकनीकी खामियों की वजह से छह घंटे तक के लंबे समय तक बिजली गुल रही।

पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों के निवासी बिजली कटौती से सबसे ज्यादा परेशान रहे। दोपहर में पप्पनकलां इलाके में दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड की 220 केवी की एक ट्रांसमिशन लाइन के खराब होने से यह बिजली संकट पैदा हो गया। आज बढ़ती गर्मी ने शहर में बिजली की मांग बढ़ाकर 5,055 मेगावाट कर दी जो इस साल अब तक की सर्वाधिक है। कल बिजली की मांग 4,955 मेगवाट दर्ज की गयी थी।

आज राजधानी में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछले एक दशक में मई महीने में सर्वाधिक है। आज का अधिकतम तापमान इस मौसम का सर्वाधिक तापमान भी था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 09:11

comments powered by Disqus