Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 23:19

मुंबई : मुंबई सामूहिक बलात्कार के आरोपियों ने सुनसान पड़े शक्ति मिल्स परिसर में इस ताजा घटना से पहले भी बलात्कार की दो और छेड़छाड़ की एक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
जांचकर्ताओं ने बताया कि मिल परिसर से फोरेंसिक विशेषज्ञों के और अधिक सबूत जुटाए जाने के बीच आरोपियों का ‘लायर्ड व्याइस एनालिसिस (एलवीए) किया गया। यह परीक्षण बयान का सत्यापन करने और झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है।
एलवीए के जरिए किसी व्यक्ति की आवाज के भावनात्मक पहलू को मापा जाता है। जांच से जुड़े अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुछ महीने पहले अलग अलग मौकों पर एक कूड़ा बीनने वाली और एक सेक्स वर्कर से बलात्कार करने की बात स्वीकार की।
उन्होंने बताया, ‘हालांकि, इन घटनाओं के सिलसिले में कोई शिकायत नहीं मिली है।’ अधिकारी ने बताया, ‘इसके अलावा यह प्रतीत हो रहा है कि एक महिला से छेड़छाड़ हुई है जो अपने साथी के साथ बंद पड़े इस मिल परिसर में आई थी।’
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं पिछले छह महीने में होने की बात प्रमाणित हुई है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक 23 वर्षीय फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार मामले के एक अन्य अहम गवाह की पहचान की है।
अधिकारी ने बताया कि जब सलीम ने वारदात के दिन कासिम को फोन कर फौरन शक्ति मिल्स पहुंचने को कहा तब कासिम चांद, सिराज तथा एक और व्यक्ति के साथ एक झुग्गी में था। उन्होंने बताया कि, ‘उस व्यक्ति का पता लगा लिया गया है और इस मामले में एक गवाह बनाया गया है।’
23 वर्षीय फोटो पत्रकार एक अंग्रेजी पत्रिका में इंटर्न थी जिसके साथ पांच आरोपियों ने उस वक्त कथित तौर पर बलात्कार किया जब वह 22 अगस्त को अपने एक पुरूष सहकर्मी के साथ सुनसान पड़े शक्ति मिल परिसर में एक एसाइनमेंट पर गई थी। उसका सहकर्मी इस मामले में एक अहम गवाह है।
सभी पांच आरोपी-सलीम अंसारी, विजय जाधव, चांद बाबू सत्तार शेख, मोहम्मद कासिम हफीज शेख उर्फ कासिम बंगाली और सिराज रहमान खान..को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे अपराध शाखा की हिरासत में हैं। इससे पहले आज, गुजरात और दिल्ली के फोरेंसिक विशेषज्ञों की दो टीमें यहां पहुंची जिसने सबूत जुटाने के लिए करीब तीन घंटे तक वारदात स्थल का निरीक्षण किया।
गुजरात से आई टीम में शामिल दो मनोचिकित्सकों ने आरोपियों की आवाज के नमूने की जांच की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 18:25