Last Updated: Monday, September 2, 2013, 19:48

मुंबई : फोटो पत्रकार के सामूहिक बलात्कार की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस वीभत्स घटना के दौरान आरोपी के पास मौजूद और दो मोबाइल फोन उसने बरामद किए हैं।
मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘जांच के दौरान शहर से गिरफ्तार आरोपी के और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह दोनों मोबाइल फोन अपराध के दौरान आरोपी के पास मौजूद थे।’
पुलिस ने बताया कि उसने पहले भी आरोपी के दो मोबाइल फोन बरामद किए थे। उनमें से एक का प्रयोग बलात्कार के बाद पीड़िता की तस्वीर खींचने के लिए किया गया था। लेकिन तस्वीर को अपराध की रात मिटा दिया गया था। सभी पांच आरोपियों के पास मोबाइल फोन थे।
23 वर्षीय महिला पत्रकार अपने पुरुष सहकर्मी के साथ एक खबर के लिये 22 अगस्त को शक्ति मिल्स गई थी उसी दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ।
इस मामले के पांचों आरोपियों सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम, हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली और सिराज रहमान खान तथा किशोर (नाबालिग) को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी अपराध शाखा की हिरासत में हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 19:48