Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 11:59

पटना : लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 288 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने सभी पांच राज्यों में होने वाला चुनाव अपने बलबूते पर लड़ने का निर्णय किया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 288 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करते हुए पासवान ने कहा कि छह और सात जनवरी को दिल्ली में संपन्न लोजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी पांच राज्यों में होने वाला चुनाव अपने बलबूते पर लडने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में शेष सीटों के लिए लोजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आगामी 14 जनवरी को कर दी जाएगी।
पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों का चयन छह माह पूर्व कर लिया था। सभी उम्मीदवार लोजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं और कोई दूसरी पार्टी से आए लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने फैसला लिया था कि वह बाहर से चुनाव के समय आने वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी बल्कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाएगी चाहे वह जीते या हारे। पासवान ने कहा कि पुराने कार्यकर्ता पार्टी के लिए मजबूत खंबे के तौर पर खड़े रहते हैं और चुनाव लडने से उनकी अपनी पहचान भी बनती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 17:29