Last Updated: Monday, December 17, 2012, 11:32
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात सीतापुर जिले से एक पुलिस उपनिरीक्षक का शव बरामद किया गया। अधिकारी का सर्विस रिवॉल्वर गायब है हालांकि घटनास्थल से चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस को लुटेरों द्वारा पुलिस अधिकारी की हत्या किए जाने की आशंका है। इसके अलावा पुलिस को यह भी अंदेशा है कि अधिकारी की हत्या कहीं और किए जाने के बाद शव खेत में फेंक दिया गया होगा।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी की अभी पहचान नहीं हो पायी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 11:32