Last Updated: Monday, September 2, 2013, 10:09
शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया जब धूमल ने सिंह के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि भाजपा सरकार ने बदले की भावना से काम किया और उन्हें सलाखों के पीछे डालने की धमकी दी थी।
सिंह के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए धूमल ने कहा कि अगर वीरभद्र सरकार उनकी ओर से कोई गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें निशाना बनाना चाहती है तो वह इसके लिए तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 10:09