Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 06:13
मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान एक बार फिर से शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे के निशाने पर हैं। सामना के ताजा संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल नहीं, आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
सपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि शाहरुख पर शराब पीकर तमाशा करने का आरोप लगा है। हमेशा की तरह उसने ये आरोप बेबुनियाद बताए और कहा कि वो 'सिली' ब्रिटी हैं, इसलिए उन पर ये आरोप लग रहे हैं। अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, आमिर खान और अनिल कपूर जैसे लोग भी सेलिब्रिटी है। वो और उनके बच्चे भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाते हैं। लेकिन इनमें से किसी ने शराब पीकर तमाशा किया हो ऐसा सुनने में तो कभी नहीं आया है।
ठाकरे लिखते हैं कि अमेरिकी एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को चार-पांच घंटे रोककर रखा जाता है, उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली जाती है। उस वक्त उनका गुस्सा नहीं फूटता। इसके बावजूद वो बार-बार अमेरिका जाते हैं। पर वानखेड़े के कमजोर सिक्योरिटी गार्ड से वो उलझ पड़ते हैं। उसे मालूम है कि यहां कैसा भी बर्ताव करें, उन्हें कानून और कांग्रेस दोनों का संरक्षण जो प्राप्त है।
मालूम हो कि मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सह-मालिक शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने इस बात की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 15:04