Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 20:55

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बुधवार को कहा कि हर्षिल और बद्रीनाथ में फंसे लोगों को अगले दो दिनों में बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में महामारी फैलने से रोकने के लिए भी सरकार कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यदि मौसम ठीक रहा और हेलीकॉप्टरों की उड़ान में कोई बाधा नहीं आई तो हर्षिल में फंसे लोगों को बाहर निकालने का अभियान गुरुवार को पूरा हो जाएगा और बद्रीनाथ में फंसे लोगों को एक-दो दिन में बाहर निकाल लिया जाएगा। बहुगुणा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में महामारी फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य की टीमें विभिन्न कारकों की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव तथा केंद्रीय टीम अध्ययन कर रही है, उनके साथ दवाएं भी हैं। पानी की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने आपदा प्रबंधन पर सात सदस्यीय परामर्शक समिति भी बनाई है, जो जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:55