हिमाचल में कांग्रेस के सीएम का चुनाव आज, वीरभद्र रेस में आगे

हिमाचल में कांग्रेस के सीएम का चुनाव आज, वीरभद्र रेस में आगे

हिमाचल में कांग्रेस के सीएम का चुनाव आज, वीरभद्र रेस में आगेनई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की शनिवार शाम बैठक होगी जिसमें नये नेता का चुनाव किया जायेगा।

पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार शाम पांच बजे शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है । इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेद्वी और पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी महासचिव वीरेन्द्र सिंह पार्टी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे । हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर होने की अटकलों को गलत साबित करते हुए कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से 36 पर जीत दर्ज कर राज्य में बहुमत हासिल किया है ।

पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं । उन्होंने विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था । उन्होंने चुनाव में जोरदार प्रचार अभियान चलाया था ।

सत्तारूढ़ भाजपा को इस बार 26 सीटें मिली हैं जबकि हिमाचल लोकहित पार्टी ने एक तथा निर्दलीयों के खाते में पांच सीटे गई हैं। इनमें से अधिकांश कांग्रेस और भाजपा के बागी हैं।

गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 35 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है । पांच बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 78 वर्षीय वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट पर जीत दर्ज की है । उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का सशक्त दावेदार माना जा रहा है।

कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि लोकतंत्र में हर विधायक मुख्यमंत्री बनने योग्य है, लेकिन साथ ही याद दिलाया कि वीरभद्र सिंह खुद यह कह चुके हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी थी उसका उन्होंने निर्वाह किया है । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 20:56

comments powered by Disqus