Last Updated: Friday, April 5, 2013, 10:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: फिल्म स्टार अक्षय कुमार और शाहरूख खान में मनमुटाव की खबरें है। इन दोनों स्टार का बॉलीवुड में अलग रुतबा और दबदबा है। लेकिन आईपीएल से जुड़े ओपनिंग मैच के दौरान दोनों के बीच मतभेद की खबरे आई है।
खबरों के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरूख खान चाहते थे कि वंस अपोन ए टाइम फिल्म की टीम पहले मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। इस फिल्म में अक्षय लीड रोल में है। शाहरूख के इस प्रस्ताव को अक्षय ने ठुकराते हुए स्टेडियम में स्पेशल बॉक्स की बुकिंग करवाई।
खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि अक्षय की यह कोशिश बेकार गई क्योंकि शाहरूख ने कैमरामैन से ऑटिम-2 शूट करने को मना किया जहां अक्षय के साथ इस फिल्म के सितारे स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थे।
First Published: Friday, April 5, 2013, 10:55