अनुष्का शर्मा का सीक्रेट, पांच बातें उनकी जिंदगी में रही खास

अनुष्का शर्मा का सीक्रेट, पांच बातें उनकी जिंदगी में रही खास

अनुष्का शर्मा का सीक्रेट, पांच बातें उनकी जिंदगी में रही खासमुंबई : साल अंत होने को है और इस मौके पर हिंदी फिल्मोद्योग की चुलबुली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 2012 की याद रखने योग्य पांच बातें बताईं। उन्होंने कहा कि एक नया घर खरीदना, राजू हीरानी की फिल्म (पीके) के लिए साइन करना, `जब तक है जान` का रिलीज होना, और अधिक ब्रांडों के लिए साइन करना और अपने प्रबंधक को बदलना इस साल की महत्वपूर्ण घटना है।

अनुष्का ने चार साल के फिल्मी कैरियर में `रब ने बना दी जोड़ी`, `बैंड बाजार बारात` और `लेडीज वर्सेस रिकी बहल` जैसी सफल फिल्में दी हैं। वह नई फिल्म `मटरू की बिजली का मन डोला` के रिलीज होने का इंतजार कर रही है, जिसमें उसने इमरान खान और पंकज कपूर के साथ काम किया है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 09:41

comments powered by Disqus