अनुष्‍का को किस करने में इमरान के पसीने छूटे

अनुष्‍का को किस करने में इमरान के पसीने छूटे

अनुष्‍का को किस करने में इमरान के पसीने छूटे ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज की फिल्म मटरू की बिजली का मन डोला के इन दिनों खूब चर्चे हैं और यह फिल्‍म अभी से ही सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का और अभिनेता इमरान खान के बीच काफी हॉट सींस हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, शादीशुदा इमरान अनुष्का के साथ एक किसिंग सींन में कतई सहज नहीं थे, जिससे निर्देशक को सही शॉट फिल्‍माने के लिए कई रीटेक करने पड़े। अनुष्‍का को किस करने के लिए इमरान को काफी दिक्‍कत आई और उनके पसीने छूट गए।

इमरान और अनुष्का के बीच इस ऑनस्क्रीन किस की चर्चा हर तरफ है और इसे प्रोमों में भी धड़ल्ले से दिखाया जा रहा है। वैसे तो इन दिनों फिल्‍मों में हॉट सींस और किंसिग आम बात हो गई पर कई कलाकारों के लिए यह आसान नहीं होता। विशाल की इस फिल्म `मटरू की बिजली का मनडोला` में इमरान खान मुख्‍य भूमिका में हैं और पहली बार अनुष्का के साथ पर्दे पर दिखाई देगे।

इमरान की मानें तो उन्हें फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ किसिंग सीन करने में बहुत ही रीटेक करने पड़े। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और उनके किसिंग सीन को शूट करने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। इस सीन को करने में मुझे बहुत झिझक हो रही थी। काफी मशक्‍कत के बाद किस सीन को करने में सफल हो पाया1

इमरान ने यह भी कहा कि स्क्रीन पर किसी ऐसे व्‍यकित को किस करना जिसको आप ठीक से जानते तक नहीं हो, शूटिंग करना कठिन हो जाता है। इस फिल्म में पंकज कपूर, शबाना आजमी, आर्यन बब्बर और नवनीत निशान जैसे कई बड़े कलाकार भी हैं।

First Published: Friday, December 7, 2012, 14:21

comments powered by Disqus