Last Updated: Friday, August 9, 2013, 20:12
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता और मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपनी फिल्म ‘धूम 3` को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए खासे बेताब और बेकरार हैं।
जानकारी के अनुसार, आमिर खान ने अपनी फिल्म `धूम 3` का फायनल कट शॉट इन दिनों देखा है। इसे देखने के बाद वे काफी खुश हुए हैं। उनकी चाहत है कि वह जल्द से जल्द इस फिल्म को सिनेमाघर में भी देखें।
गौर हो कि ‘धूम 3` में आमिर नेगेटिव रोल में है। धूम का पहला संस्करण वर्ष 2004 में जबकि ‘धूम 2` का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। ‘धूम 3` में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की अहम भूमिका है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के अवसर पर प्रदर्शित होगी।

यशराज बैनर के तले बन रही `धूम 3` धूम सीरीज के तहत तीसरी फिल्म होगी। इसके पहले संस्करण में जॉन अब्राहम और दूसरे संस्करण में रितिक रोशन ने नेगेटिव किरदार निभाया था। आमिर के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जैकी श्रॉफ भी हैं। अभिषेक बच्चन का कहना है कि वे `धूम 4` में आमिर को अच्छे आदमी का किरदार निभाने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।
First Published: Friday, August 9, 2013, 20:11