आमिर खान ने करोड़ों के विज्ञापन डील को नकारा

आमिर खान ने करोड़ों के विज्ञापन डील को नकारा

आमिर खान ने करोड़ों के विज्ञापन डील को नकाराज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

दिल्‍ली : टीवी शो `सत्‍यमेव जयते` की सामाजिक स्‍तर पर अपार सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों सामाजिक स्‍तर पर काफी सजग और सक्रिय दिख रहे हैं। इसमें कोई संशय नहीं है कि इस शो के जरिेये देश भर के लोगों में जागरुकता काफी बढ़ी है। ऐसे में आमिर खान खुद सामाजिक प्रतिबद्धताओं को बेहतर ढंग से निभा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इस अभिनेता ने कथित तौर पर अब एक विज्ञापन के ऑफर को ठुकरा दिया है। यदि आमिर इस विज्ञापन डील को स्‍वीकार कर लेते तो निश्चित ही वह कुछ और करोड़ उनकी झोली में आ जाते। पर उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। एक लक्‍जरी कार ब्रांड ने आमिर खान को विज्ञापन करने के लिए डील का ऑफर किया। हालांकि, उन्‍हें निराशा हाथ लगी जब आमिर ने इस ऑफर को स्‍वीकार करने से मना कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, आमिर खान केवल उन्‍हीं विज्ञापनों में काम करना चाहते हैं, जिनका कुछ सामाजिक सरोकार हो या सामाजिक संदेश से जुड़़े हों। इस तरह की चर्चा है कि कुछ करोड़ रुपये के डील को उन्‍होंने साइन करने से इनकार कर दिया। वजह यह बताया जा रहा है कि यह विज्ञापन सामाजिक मुद्दों से दूर था।

जब से टीवी स्‍क्रीन पर `सत्‍यमेव जयते` आया है, तब से आमिर ने अपनी सार्वजनिक छवि को सामाजिक सरोकारों से ज्‍यादा जोड़े रखने की कोशिश की है। आमिर ने इस शो के दौरान और बाद में
कई सामाजिक मसलों में अपना योगदान दिया है।

First Published: Thursday, January 3, 2013, 13:36

comments powered by Disqus