Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 15:33
नशा कैसे इंसान को धीरे-धीरे पी जाता है, कैसे इंसान इसकी गिरफ्त में आकर अपना सबकुछ खो बैठता है, आमिर खान के रियल्टी शो `सत्यमेव जयते` में उजागर हुआ। गीतकार जावेद अख्तर ने भी शो में यह कबूल किया कि उन्होंने 11-12 साल तक एक नशेड़ी की तरह हर रात एक बोतल शराब पी है।